×

भारत के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ने के बाद फैंस ने एबी डिविलियर्स से की रासी वान डेर डूसन की तुलना

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में रासी वान डेर डूसन ने मात्र 96 गेंदो पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2022 7:07 PM IST

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी फैंस क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रासी वान डेर डूसन (Rassie van der Dussen) ने नाबाद शतक जड़कर सभी को चौंकाया। वहीं कई क्रिकेट समीक्षकों ने इस युवा खिलाड़ी की तुलना दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स से कर डाली।

बोलांड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वान डेर डूसन ने मात्र 96 गेंदो पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जो कि वनडे क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

साथ ही उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर 204 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीकी पारी खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर रासी वान डेर डूसन का नाम छा गया। फैंस ने उनके शॉट खेलने की तरीके से लेकर आक्रामक अंदाक की तुलना फैंस ने एबीडी से की।

वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने फैंस से गुजारिश की थी कि वो पूर्व दिग्गज से तुलना कर वान डेर डूसन पर दबाव ना डालें और इस युवा खिलाड़ी को खेल का मजा लेने दें।

TRENDING NOW

पहले वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में शामिल शम्सी ने लिखा, “..बच्चे को खेलने दें और मज़े करने दें। दिग्गज का नाम उन पर अनुचित उम्मीदों का अनावश्यक दबाव डालता है।”