×

दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान सुरेश रैना ने जीता फैंस का दिल

चेन्नई बनाम दिल्ली, दूसरे क्वालिफायर मैच के दौरान सुरेश रैना ने खेल भावना का प्रदर्शन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 11, 2019 11:36 AM IST

शुक्रवार शाम विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। सीएसके टीम ने जहां मैच जीता वहीं दूसरी तरफ टीम के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना ने फैंस का दिल जीत लिया।

दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली की पारी के दौरान जब रिषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके जूते के फीते खुल गए। रैना ने आगे आकर पंत के जूते के फीते बांधे। जिसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट किया गया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया गया। फैंस ने रैना को खेल भावना का ब्रांड एंबेसेडर बताया तो कई लोगों उन्हें फेयर प्ले अवार्ड (जो कि केवल टीमों को दिया जाता है ना कि एक खिलाड़ी को) देने की मांग की।

12वें सीजन में अब तक खिलाड़ियों, अंपायरों के बीच बहस और झड़प के कई वाकये सामने आए हैं लेकिन क्वालिफायर मैच में इस तरह का दृश्य देखकर फैंस को काफी अच्छा लगा। लोगों ने ट्विटर के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी-