This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: बाउंड्री बचाने के लिए फील्डर ने झोंक दी पूरी ताकत, बल्लेबाजों ने भागकर बना लिए पांच रन
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में हुई घटना. आयरलैंड की टीम ने इस मैच में जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 29, 2024, 09:10 PM (IST)
Edited: Jul 29, 2024, 09:10 PM (IST)

बेलफास्ट. आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम ने बाजी मारी. आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया. खेल के चौथे दिन आयरलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद इस मुकाबले में जीत दर्ज की. आयरलैंड की टेस्ट में यह दूसरी जीत है. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आयरलैंड की दूसरी पारी के दौरान 18वें ओवर में रिचर्ड नगारवा गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद का सामना मैकब्राइन ने किया. मैकब्राइन ने इस गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, गेंद बल्ले से लगने के बाद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की तरफ जा रही थी, इस बीच फील्डर चतारा ने फुर्ती दिखाई और गेंद को रोकने के लिए दौड़ लगाई. उन्होंने गेंद को सीमा रेखा को छूने से ठीक पहले रोक दिया, मगर स्पीड ज्यादा होने की वजह से वह बैलेंस नहीं बना सके और खुद सीमा रेखा के पार चले गए, गेंद जब तक वापस पहुंचती, इस बीच आयरलैंड के बल्लेबाज मैकब्राइन और टकर ने पांच रन भाग लिए.
क्रिकेट आयरलैंड ने शेयर किया वीडियो
इस घटना का वीडियो क्रिकेट आयरलैंड ने शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
McBrine hits Ngarava for 5⃣!
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 28, 2024
Yep, you read that right…
▪️ Ireland 86-5 (19 overs)
▪️ Zimbabwe 197 (71 overs)
▪️ Ireland 250 (58.3 overs)
▪️ Zimbabwe 210 (71.3 overs)
WATCH (Ireland/UK): https://t.co/DeHsISzoPw
WATCH (Rest of world): https://t.co/HZ1cGTFoHv
SCORE:… pic.twitter.com/0Rr6GRZoa7
आयरलैंड की टीम ने जीता मैच
जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहली पारी में 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड की पहली पारी 250 रन पर समाप्त हुई थी, जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 197 रन पर ढेर हो गई, पहली पारी में मिली 40 रन की बढ़त के आधार पर आयरलैंड को 158 रन का टारगेट मिला, मगर नगारवा और मुजरबानी ने कहर बरपाया और 21 रन पर ही आयरलैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. मगर इसके बाद एंडी मैकब्राइन (55 रन नाबाद) और लॉरेन टकर (56 रन) ने 96 रन की साझेदारी कर आयरलैंड की वापसी कराई. एंडी मैकब्राइन ने मार्क अडार (24 रन नाबाद) के साथ मिलकर आयरलैंड को चार विकेट से जीत दिला दी.
स्कोरकार्ड:
आयरलैंड 250 (मूर 79, चिवांगा 3-39, मुजाराबानी 3-53) और 158/6 (टकर 56, मैक्ब्राइन 55*, नगारावा 4-53, मुजाराबानी 2-52)
TRENDING NOW
जिम्बाब्वे 210 (मास्वाउरे 74, मैक्ब्राइन 3-37, मैक्कार्थी 3-42) और 197 (मायर्स 57, मैकब्राइन 4-38)