×

'मेरे लिए क्रिकेट के डॉन हैं MS Dhoni, इन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'

तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने कहा-धोनी के खून में है क्रिकेट, उन्हें देश के लिए खेलना बहुत पसंद है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 29, 2020 9:06 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का ‘डॉन’ बताया है. ‘केरल एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर श्रीसंत का मानना है कि धोनी बहुत फिट खिलाड़ी हैं और उन्हें देश के लिए खेलना बहुत पसंद है.

37 वर्षीय श्रीसंत ने ये बात सोशल मीडिया ‘हेलो एप’ के लाइव चैट के दौरान ये बात कही. हाल में सोशल मीडिया टिवटर पर अचानक धोनी के संन्यास की अफवाह वाली खबर उड़ने लगी. हालांकि बाद में धोनी की पत्नी साक्षी ने इसेे महज अफवाह करार दिया था.

टीम इंडिया में वापसी को बेताब श्रीसंत से जब यह पूछा गया कि क्या धोनी को अब क्रिकेट रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए, इसपर उन्होंने कहा, ‘ देखिए, जितना मैं जानता हूं, वह बहुत फिट हैं. संजू सैमसन भी हैं… लेकिन मेरे लिए वह (धोनी) डॉन हैं… इनको पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. वह देश के लिए खेलना पसंद करते हैं. यह उनके खून में है, वह सिर्फ 38 साल के हैं, जबकि सचिन और दूसरे खिलाड़ी 40 साल तक खेले हैं.’

श्रीसंत ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच अगस्त, 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेला था. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 87 जबकि 53 वनडे मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं. दाएं हाथ का ये तेज गेदंबाज श्रीसंत साल 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप टीम के हिस्सा रह चुके हैं.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की ओर खेलना चाहते हैं श्रीसंत 

TRENDING NOW

यह पूछने पर कि आईपीएल में फिर यदि उन्हें खेलने का मौका मिले तो वह किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे, इस पर श्रीसंत ने कहा कि वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहते हैं.