This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने वनडे इतिहास में पहली बार किया ये बड़ा कारनामा, सीरीज पर किया कब्जा
आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 28.1 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने अपने इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट चटकाये.
Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 23, 2023 8:14 PM IST

सिलहट (बांग्लादेश)। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पहली बार पांच विकेट हासिल किये जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने गुरूवार को यहां आयरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में 10 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली.
बांग्लादेश ने पहला मैच 183 रन से हराकर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी हो.
आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 28.1 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने अपने इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट चटकाये. हसन ने 32 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि तास्किन अहमद ने 26 रन देकर तीन और इबादत हुसैन ने 29 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. मेजबान टीम ने यह लक्ष्य महज 13.1 ओवर में बिना विकेट गंवाये 102 रन बनाकर हासिल किया.
Modhumoti Bank Limited ODI Series: 3rd ODI | Bangladesh vs Ireland
Bangladesh win the three-match series 2-0 ?
Modhumoti Bank Limited Player of the Match:
Hasan Mahmud of Bangladesh 5/32 WicketsModhumoti Bank Limited Player of the Series:
Mushfiqur Rahim of Bangladesh pic.twitter.com/a8uP7hYJXJ— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 23, 2023
लिटन दास ने 38 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये और अपने नौंवे अर्धशतक के लिये 10 चौके जड़े. कप्तान तमीम इकबाल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलायी, उन्होंने 41 गेंद में इतने ही रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े थे. आयरलैंड के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये. कर्टिस कैम्फर ने टीम के सर्वश्रेष्ठ 36 रन की पारी खेली जबकि लोरकान टकर ने 28 रन का योगदान दिया.
TRENDING NOW
हसन ने शानदार तेज गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. आयरलैंड की टीम का स्कोर नौंवे ओवर में तीन विकेट पर 22 रन था जिसके बाद तास्किन अहमद ने विकेट झटके. तास्किन ने कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी को आउट किया. फिर इबादत ने टकर की पारी खत्म की. हसन ने अपने दूसरे स्पैल में कैम्फर को पवेलियन भेजा. हसन ने अपने पांच विकेट लेकर आयरलैंड की पारी खत्म की.