×

बेस्ट टीम होनी चाहिए...रोहित- विराट की टी20 टीम में वापसी पर बोले पूर्व चीफ सेलेक्टर

MSK Prasad on Rohit sharma: पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा, रोहित और विराट को ब्रेक दिया गया था. मगर अब वह वापस आ रहे हैं ऐसे में...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 11, 2024 5:33 PM IST

नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (IND VS AFG) की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने है. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी 14 महीने बाद टी-20 टीम में वापस आए हैं. पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को सही कदम बताया है.

‘अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं ले सकते’

एमएसके प्रसाद ने कहा, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम उतारनी चाहिए. टी-20 विश्व कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलते दिखेंगे. इसलिए भारतीय टीम को अपनी बेस्ट टीम के साथ जाना चाहिए, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को ब्रेक दिया गया था और इस बीच युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मगर अब रोहित और कोहली वापस आ रहे हैं और निश्चित रुप से वह टी-20 विश्व कप का हिस्सा होंगे, ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान सीरीज में होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद नहीं खेलने का कारण यह था कि हम वनडे विश्व कप की ओर जा रहे थे, इसलिए हम मुख्य रूप से वनडे मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. अब हम वापस टी-20 की तरफ जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें वापस एक्शन में होना चाहिए.

TRENDING NOW

टी-20 विश्व कप के लिए यह खिलाड़ी हैं दावेदार:

एमएसके प्रसाद ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन भी कतार में हैं. उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों खिलाड़ियों का लगातार फॉर्म में होना ही उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 टीम में जगह दिला सकता है.