×

क्रिकेट जगत को लगा बड़ा सदमा, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का हुआ निधन

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पूर्व इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 5, 2024 2:01 PM IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का महज 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. ग्राहम के निधन की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है. बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले ग्राहम थोर्प को इंग्लैंड क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता था.

उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे. क्रिकेट से संन्यास के बाद ग्राहम थोर्प कोचिंग की भूमिका में भी लगातार सक्रिय थे. ग्राहम थोर्प के निधन की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साझा की है.

55 साल की आयु में ग्राहम थोर्प का निधन

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ग्राहम थोर्प के निधन का जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. ईसीबी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. उनके निधन से हमें जो सदमा लगा है उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता है. दुख की घड़ी में हम उनकी पत्नी अमांडा, उनके बच्चे, उनके पिता ज्यॉफ, परिवार के अन्य सदस्य और दोस्तों के साथ हैं. हम ग्राहम को हमेशा खेल में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए याद रखेंगे.’

शानदार रहा था ग्राहम थोर्प का करियर

ग्राहम थोर्प ने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच और 82 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उनका बल्ला जमकर चलता था. उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 16 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 6744 रन बनाए थे. टेस्ट में उनका औसत शानदार 44.66 का था. वनडे में भी ग्राहम ने इंग्लैंड के लिए कई कमाल की पारियां खेली थी. उन्होंने वनडे में 21 अर्धशतक के दमपर 2380 रन बनाए थे. ग्राहम थोर्प के सिर्फ 55 वर्ष की आयु में चले जाना इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है. वह हमेशा इंग्लैंड क्रिकेट टीम और युवा खिलाड़ियों की मदद करते रहते थे.