Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 13, 2022 12:34 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाए जाने पर निराशा व्यक्त की है। खबर के मुताबिक कर्नाटक के बेलगावी में नुपुर का पुतला लटकाया गया। पैंगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नुपुर को पार्टी से निकाल दिया गया था। प्रसाद ने कहा कि उन्हें नहीं उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि इस तरह का कुछ 21वीं सदी में हो सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे रजनीति को छोड़ दें और बुद्धि से काम लें।
प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘यह कर्नाटक में नुपुर शर्मा का पुतला लटक रहा है। सही मायनों में यकीन नहीं हो रहा कि 21वीं सदी में कुछ ऐसा हो सकता है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इस मसले पर राजनीति न करें और बुद्धि से काम लें। यह तो हद ही हो गई।’
This is an effigy of Nupur Sharma hanging in Karnataka.
Simply cannot believe that this is 21st century, India.
I would urge everyone to leave politics aside and let sanity prevail. This is just too much. pic.twitter.com/Bl1K7Ke9qf— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 10, 2022
इसके बाद उन्हें कई लोगों ने ट्वीट कर पूछा कि वह आखिर इसी मुद्दे के बारे में बात क्यों कर रहे हैं और बाकी चीजों के बारे में क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं। ट्वीट्स पर जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘इस ट्वीट के बारे में जो कहा जा रहा है उस पर यकीन नहीं हो रहा। न्यूज चैनल और वे लोग जो इसे ठीक ठहरा रहे हैं और वे लोग जो इस चर्चा में शामिल हैं वे इस शर्मनाक स्थिति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह सिर्फ एक पुतले की बात नहीं है ल्कि बिना किसी शब्दों के एक से अधिक लोगों के लिए खतरा है।’
And if whataboutery is the name of the game then the list of hurting sentiments of the majority population are endless. When journalists to Parliamentarians , to leading newspapers to so called leading actors mock Hindu Gods,only Sanatan Dharam has shown tolerance time and again. https://t.co/Kc5ACpg6Pv
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2022
प्रसाद ने आगे कहा, ‘दो गलत एक सही नहीं बना सकते। मैं किसी ऐसे देश को नहीं जानता जहां बहुसंख्यक आबादी इतना असुरक्षित महसूस करती हो। हर किसी की रक्षा की जानी चाहिए लेकिन प्रोपेगैंडा फैलान के लिए ब्रेनवॉश किए जाने को रोका जाना चाहिए। सहिष्णुता दोतरफा होती है।’
Two wrongs don’t make a right, but I don’t know of any country where the majority population feels so insecure.
Every one needs to be protected but this brainwashing to spread propaganda needs to be stopped. Tolerance is a two way street. https://t.co/sGtFVfEBbf
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2022
TRENDING NOW
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.