This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
क्या BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे युवराज सिंह? सिक्सर किंग ने किया साफ
युवराज सिंह ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 2, 2024 8:26 AM IST

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वह पंजाब के गुरदासपुर से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. युवराज सिंह ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने फाउंडेशन यू वी कैन के जरिए लोगों की मदद करना जारी रखेंगे.
युवराज ने लिखा, “मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है और मैं अपने फाउंडेशन यू वी कैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.”
Contrary to media reports, I'm not contesting elections from Gurdaspur. My passion lies in supporting and helping people in various capacities, and I will continue to do so through my foundation @YOUWECAN. Let's continue making a difference together to the best of our abilities❤️
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 1, 2024
इससे पहले कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. युवराज सिंह की हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ये खबरें सामने आईं थी. बता दें, गुरदासपुर से वर्तमान में अभिनेता सनी देओल सांसद हैं.
TRENDING NOW
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े ऑलराउंडरों में शुमार हैं. युवराज का करियर शानदार रिकॉर्ड और उपलब्धियों से भरा पड़ा है. युवराज के नाम 2007 T20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद युवराज अपनी संस्था यूवीकैन के जरिए कैंसर रोगियों की मदद कर रहे हैं और जागरूकता बढ़ा रहे हैं.