×

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर Chris Cairns की हालत गंभीर, ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में ICU में भर्ती

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर की एक मुख्य धमनी की अंदरुनी सतह फट गई है, जिससे खून का रिसाव हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 10, 2021 3:30 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की तबियत ठीक नहीं हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें लाइव सपॉर्ट सिस्टम (Chris Cairns Health Update) पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि उनके शरीर की एक मुख्य धमनी की अंदरुनी सतह फट गई है, जिससे खून का रिसाव हो रहा है. यह एक घातक अवस्था है और इसी के चलते क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns Hospitalize in Serious Condition) को कैनबरा के हॉस्पिटल में पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया. अब उन्हें जल्दी ही सिडनी के एक स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा.

न्यूजीलैंड की एक न्यूज वेबसाइट एनजेडहैराल्ड.को.एनएज (www.nzherald.co.nz/) की एक रिपोर्ट के मताबिक, कैनबरा के अस्पताल में क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) के कई ऑपरेशन किए गए, लेकिन उनके स्वास्थ्य में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं आया.

न्यूजीलैंड और दुनिया भर में जैसे ही क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की बिगड़ी सेहत के बारे में लोगों को पता चला तो वे उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और इस स्टार क्रिकेटर के न्यूजीलैंड क्रिकेट में दिए योगदान को याद कर रहे हैं.

बता दें 51 वर्षीय क्रेन्स क्रिस क्रेन्स अपनी पत्नी मेलेनी क्रेन्स और बच्चो के साथ बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 17 सालों (1989 से 2006 तक) तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह अपने दौर में दांए हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज रहे हैं.

अपने इंटरनेशनल कियर में उन्होंने 62 टेस्ट, 215 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. क्रेन्स ने टेस्ट क्रिकेट में 3320 रन और 218 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि वनडे में 4950 रन बनाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. वहीं 2 मैच के टी20 करियर में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए, जबकि एक विकेट भी अपने नाम किया.

TRENDING NOW

क्रेन्स के पिता ब्रैंडल लान्स क्रेंस कीवी टीम के शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने भी अपने देश के लिए 43 टेस्ट और 75 (1974 से 1985) वनडे मैच खेले थे.