×

मौका मिले तो कुछ पूर्व खिलाड़ी PCB में शौचालय में भी काम करने को तैयार

तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 17, 2019 10:56 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर से चर्चा में हैं। पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने पूर्व क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत क्या है। मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के मौके के लिये इतने बेताब हैं कि वे यहां तक कि शौचालय में भी काम कर लेंगे। ’’

जीटीवी न्यूज चैनल पर जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर उनकी टिप्पणी से दर्शकों और सोशल मीडिया फोलोअर्स ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया जो अपने से बड़ों या साथियों का सम्मान नहीं करता।

TRENDING NOW

पिछले साल जब एशिया कप यूएई में हुआ था उस समय भी तनवीर को सोशल मीडिया पर दुनिया भर के प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी तब उन्होंने कहा था कि विराट कोहली टूर्नामेंट छोड़कर चला गया था, हालांकि भारतीय कप्तान को आराम दिया गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।