×

ICC के फॉर्मूले से खुश हुए पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कही बड़ी बात

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के लिए आईसीसी ने जो फॉर्मेूला निकाला है उससे पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर्स काफी खुश हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 20, 2024 4:00 PM IST

Former Pakistani Cricketers on ICC Formula: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राहत जताई है कि आखिरकार चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म करने में आईसीसी कामयाब रहा है जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी . बदले में पाकिस्तानी टीम भी 2027 के मौजूदा चक्र में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी .

महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पीसीबी ने समझदारी दिखाई है और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना . इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है . हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जायेंगे .’

पाकिस्तान को मेजबानी मिलना एक अच्छा संकेत

यह व्यवस्था चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 ( पाकिस्तान ), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू रहेगी .

भारत ने सुरक्षा कारणों से फरवरी मार्च में पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के लिये जाने से इनकार कर दिया था . भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है .

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा ,‘‘ मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि उनके खिलाड़ियों और प्रशंसकों का यहां आने पर जबर्दस्त इस्तकबाल होता .’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा ,‘‘ पीसीबी को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना पाकिस्तान क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है .’’