×

पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने की मांग: रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर साफ बयान दे BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को टेस्ट, वनडे या टी20 किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 27, 2020 12:38 PM IST

स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रखने के बीसीसीआई के फैसले से नाराज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बोर्ड से इस खिलाड़ी की इंजरी पर स्पष्ट बयान दिए जाने की मांग की है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने बाएं हैमस्ट्रिंग की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में टीम के पिछले दो मैच नहीं खेले लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि वो प्लेऑफ चरण शुरू होने से पहले वो फिट हो जाएंगे। लेकिन बोर्ड के नवंबर अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से रोहित को बाहर रखने के फैसले ने सभी को हैरानी में डाल किया। अब फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर रोहित की इंजरी कितनी गंभीर है कि वो दिसंबर में होने वाले टेस्ट सीरीज के भी समय पर फिट नहीं हो सकेंगे।

वहीं मुंबई इंडियंस के सोमवार रात को ही रोहित के नेट में अभ्यास करने का वीडियो पोस्ट करने से मामले को लेकर असमंजसता और भी बढ़ गई। फैंस का साथ देते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि वो रोहित की इंजरी के बारे में और जानकारी लेने के हकदार हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने वो वीडियो नहीं देखा, जिसमें वो मुंबई इंडियंस के नेट में अभ्यास कर रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं पता है कि उसकी इंजरी कैसी है। अगर इंजरी गंभीर है को वो पैड भी नहीं पहनता। हम ऐसा दौरे की बात कर रहे हैं जो दिसंबर में होना है, टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होने रहे हैं, जिसमें अभी डेढ़ महीना बाकी है।”

उन्होंने कहा, “अगर वो मुंबई इंडियंस के लिए नेट में अभ्यास कर रहा हैस ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये कैसी इंजरी है। मुझे लगता है कि थोड़ी पारदर्शिता जरूरी है और वास्तव में उसके साथ क्या समस्या है, इस बारे में थोड़ा सा खुलापन हर किसी की मदद करेगा। भारतीय क्रिकेट फैंस ये जानने के हकदार हैं।”

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि फ्रेंचाइजी खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहते हैं, वो यहां जीतने आए हैं। वो विपक्षी टीम को मानसिक मजबूती नहीं देना चाहेंगे। लेकिन हम यहां भारतीय टीम की बात कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल भी नहीं खेला है। भारतीय क्रिकेट फैंस, ये जानने के हकदार हैं कि उनके दो बड़े खिलाड़ियों के साथ क्या हो रहा है।”

TRENDING NOW

रोहित की इंजरी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “बीसीसीआई मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की प्रगति की निगरानी करना जारी रखेगी।”