×

फेवरेट पारी से लेकर चीट मील तक, सचिन तेंदुलकर पर सवालों की बौछार, मजेदार अंदाज में दिया जवाब

सचिन ने बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा एमएस कहकर बुलाते हैं जबकि सौरव गांगुली को दादा की जगह दादी कहते हैं. 

Sachin Tendulkar

@sachin_rt

सचिन तेंदुलकर इन दिनों बहुत खुश हैं. बात ही कुछ ऐसी है. एक पिता के लिए बेटे की खुशी से बढ़कर और हो भी क्या सकता है. बेटे अर्जुन तेंदुलकर के IPL में पहला विकेट लेने के बाद से ही सचिन काफी खुश हैं. 3 बाद सचिन अपना 50वां जन्मदिन भी मनाएंगे. ऐसे में सचिन ने ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए जिसमें उन्होंने अपनी फेवरेट पारी से लेकर चीट मीट तक के बारें में खुलकर बताया.

सचिन ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में बताया कि उनका वानखेड़े के बाद दूसरा फेवरेट मैदान चेपाक स्टेडियम है. एक फैन ने जब पूछा कि क्या अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें कभी आउट किया है तो सचिन ने मजाकिया अंदाज कहा, “हां, एक बार लॉर्ड्स में, लेकिन अर्जुन को यह बात याद मत दिलाना.”

 

इस सवाल-जवाब के दौरान सचिन ने बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा एमएस कहकर बुलाते हैं जबकि सौरव गांगुली को दादा की जगह दादी कहते हैं. बिरयानी को उन्होंने अपना फेवरेट चीट मील करार दिया.

 

सचिन ने आगे ये भी बताया कि उनका फेवरेट शॉट स्ट्रेट ड्राइव नहीं बल्कि अपर कट है. साथ ही उन्होंने 1992 में पर्थ में खेली गई 114 रनों की पारी को अपना सबसे पसंदीदा शतक बताया.

 

सचिन ने ख्वाहिश बताई कि काश वो अब भी रोहित और अपने बेटे के साथ मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेल पाते. सचिन 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. फिलहाल सचिन IPL में मुंबई इंडियंस के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं.

trending this week