×

Ind vs Aus 2020: जानें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल; दोनों टीमों का फुल स्क्वाड देखें

यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के सफल समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट फैंस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। कोरोना वारयस की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगा लॉकडाउन हटने के बाद भारतीय टीम की सबसे पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के साथ...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 14, 2020 2:40 PM IST

यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के सफल समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट फैंस एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। कोरोना वारयस की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगा लॉकडाउन हटने के बाद भारतीय टीम की सबसे पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के साथ होगी।

नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक चलने वाले इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 12 नवंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में सिडनी पहुंची। जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया।

तीन वनडे, तीन टी20 और चार वनडे मैचों की सीरी 27 नवंबर से शुरू होगी। कप्तान कोहली सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज खेलने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने के बाद भारत लौट आएंगे।

वहीं सीनियर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल:

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुसशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।