×

धोनी, युवराज की टीमों को पीछे छोड़ गंभीर की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

धोनी, युवराज जैसे सितारों से सजी टीमें इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल दौर से ही बाहर हो गईं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 27, 2015 3:20 PM IST

गौतम गंभीर दिल्ली टीम के कप्तान हैं© Getty Images (File Photo)
गौतम गंभीर दिल्ली टीम के कप्तान हैं© Getty Images (File Photo)

भारतीय सितारों के विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 में विभिन्न क्षेत्रीय टीमों की ओर से खेलने से पिछले दिनों से इस ट्रॉफी की चर्चाएं जोरों पर हैं। अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है। गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्ली टीम ने हिमाचल प्रदेश को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला गुजरात से होगा। पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर की टीम ने इस टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया है। वहीं युवराज(पंजाब), धोनी(झारखंड) जैसे सितारों से सजी टीमें क्वार्टरफाइनल राऊंड से ही बाहर हो गईं। दिल्ली टीम में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं जिनमें गौतम गंभीर, शिखर धवन और ईशांत शर्मा शामिल हैं। यही कारण रहा कि वह अन्य टीमों पर भारी पड़े। लेकिन इसके विपरीत गुजरात टीम में अक्षर पटेल, पार्थिव पटेल के अलावा कोई स्टार खिलाड़ी ना होने के बावजूद उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। पढ़ें विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 की पूरी कवरेज

भारत के स्टार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिहाज से लिया था। गौरतलब है कि जनवरी में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा निर्धारित किया गया है जिसमें वह तीन टी20 व पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ी धवन, ईशांत, और अक्षर अपने प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे। ये भी पढ़ें: फिर लड़खड़ाई वेस्टइंडीज बल्लेबाजी, फॉलोआन का खतरा

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और तमिलनाडु के बीच खेला गया। टॉस तमिलनाडु ने जीता और गुजरात को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। तमिलनाडु की ओर से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सधी हुई बॉलिंग करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि विजय शंकर को 36 रन पर दो विकेट मिले। मुश्किल विकेट पर गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने 74 रन और चिराग गांधी ने 71 की पारी खेली। इस प्रकार गुजरात ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

TRENDING NOW

अश्विन अपनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी खूब काम आएगी। गौरतलब हो कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन 31 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे।