×

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, साल 2025 तक बने रहेंगे कोच गैरी स्टीड

स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड ने पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता और टीम 50 ओवरों और टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 11, 2023 2:20 PM IST

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अलग अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और अब गैरी स्टीड ही अगले दो साल तक टीम के मुख्य कोच रहेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनाक ने कहा कि अलग अलग कोच रखने के प्रस्ताव पर बात की गई और उसे खारिज कर दिया गया, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोचिंग स्टाफ की सेवायें ली जा सकती है.

दूसरी बार बढ़ाया गया कार्यकाल

गैरी स्टीड को 2018 में नियुक्त किया गया था और दूसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. उनका मौजूदा करार भारत में होने वाले विश्व कप के बाद खत्म होना था लेकिन वह मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र के 2025 में खत्म होने तक पद पर रहेंगे.

TRENDING NOW

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ ने भी दिया था समर्थन

स्ट्रोनाक ने कहा कि खिलाड़ियों , सहयोगी स्टाफ और विभिन्न संघों के कोचों की ओर से गैरी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन था, उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है और हमें यकीन है कि वह टीम को काफी कुछ दे सकते हैंं. गैरी ने भी टीम के साथ बने रहने की इच्छा जताई है.

स्टीड के कोच रहते न्यूजीलैंड ने पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता और टीम 50 ओवरों और टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची.