×

मैंने उनके साथ खेला है, अब भी... गौतम गंभीर को लेकर क्या बोले सौरव गांगुली ?

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, वह नौकरी में सिर्फ एक साल ही हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन बाकी सभी की तरह, वह सीखेंगे, वह आगे बढ़ेंगे, और वह बेहतर बनेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 22, 2025, 02:28 PM (IST)
Edited: Jun 22, 2025, 02:29 PM (IST)

Sourav Ganguly on Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद यह सीरीज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी बड़ी परीक्षा होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत ने उन्हें राहत दी, मगर रेड बॉल क्रिकेट उनके लिए अब तक निराशाजनक रहा है. इस बीच गौतम गंभीर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

पीटीआई के सीईओ और प्रधान संपादक विजय जोशी के साथ इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा, वह अच्छा काम कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारकर थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के साथ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

वह बहुत जुनूनी हैं, काम के प्रति भावुक हैं: गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा, इंग्लैंड सीरीज एक बड़ी सीरीज होने जा रही है, मैंने उन्हें इस भूमिका में बहुत करीब से नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वह बहुत जुनूनी हैं. उन्होंने कहा, मैंने उनके साथ खेला है, अब भी, मैं देख सकता हूं कि वह अपने काम के प्रति बेहद भावुक हैं. उन्होंने कहा, वह बहुत सीधे-सादे हैं, वह चीजों को स्पष्ट रूप से देखते हैं, और वह टीम, खिलाड़ियों, लोगों, हर चीज के बारे में जो महसूस करते हैं, उसके बारे में बहुत खुले हैं. उन्होंने कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, वह नौकरी में सिर्फ एक साल ही हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन बाकी सभी की तरह, वह सीखेंगे, वह आगे बढ़ेंगे, और वह बेहतर बनेंगे.

TRENDING NOW

विराट- रोहित के फ्यूचर पर क्या बोले गांगुली ?

सौरव गांगुली ने विराट और रोहित के वनडे खेलने के फैसले पर कहा, यह आसान नहीं होगा, साल में पंद्रह मैच, मेरे पास कोई सलाह नहीं है, मुझे लगता है कि वे खेल को उतना ही जानते हैं जितना मैं जानता हूं और वे (रोहित और विराट) अपने फैसले खुद लेंगे, लेकिन हम सभी को यह समझना चाहिए कि, बाकी सभी की तरह, खेल अंततः उनसे आगे निकल जाएगा और वे खेल से आगे निकल जाएंगे.