×

पिंक बॉल के संबंध ने गौतम गंभीर ने रखी अपनी बेबाक राय

इंडिया ब्लू फाइनल में युवराज सिंह की इंडिया रेड से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 10 सितंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में इंडिया टीम के कुछ धुरंधर रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविंद्र जडेजा भी खेलते नजर आएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 9, 2016 10:38 AM IST

CricketCountry Staff
CricketCountry Staff

नई दिल्ली। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले इंडिया के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को पिंक बॉल को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “गेंद का सिर्फ रंग बदला है और कुछ नहीं बदला।” बीसीसीआई दिलीप ट्रॉफी में इस बार एक्सपेरीमेंट कर रही है। इस टूर्नामेंट में उसने पहली बार पिंक बॉल और डे नाइट टेस्ट मैच आयोजित करवाए हैं। गंभीर ने कहा, “यह एक कोकोबूरा गेंद है जो किसी लाल गेंद या सफेद गेंद की ही तरह व्यवहार करती है। लोग पिंक गेंद के बारे में कई बतंगड़ बनाते हैं कि यह ज्यादा स्विंग करती है व डिप ज्यादा करती है, आप कलाई का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले स्पिनर को पकड़ नहीं सकते और न जाने क्या क्या।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कि आप इसके बारे में जितना ज्यादा सोचोगे गेम को उतना ज्यादा ही उलझाओगे। यह दिन के समय में रेड बॉल के मुकाबले ज्यादा साफ दिखाई देती है क्योंकि ये ज्यादा चमकती है। पिछले दो मैचों में जो मैंने खेले, मुझे कोई अंतर देखने को नहीं मिला। रेड बॉल और पिंक बॉल एक जैसा व्यवहार करती हैं।”

TRENDING NOW

गौतम गंभीर का बल्ला दिलीप ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है, उन्होंने अब तक तीन पारियों में 77, 90 और 59 रन बनाए हैं। टीम इंडिया में एक बार फिर गंभीर अपनी वापसी की दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन शिखर धवन, मुरली विजय और अब के एल राहुल के आने के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए वापसी मुश्किल मालूम पड़ रही है। इंडिया ब्लू फाइनल में युवराज सिंह की इंडिया रेड से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 10 सितंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में इंडिया टीम के कुछ धुरंधर रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविंद्र जडेजा भी खेलते नजर आएंगे।