×

IND VS AUS: हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया, कहां हुई गलती, रोहित- विराट के फ्यूचर पर भी दिया बयान

गंभीर ने कहा, सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं मोहम्मद सिराज ने शानदार एटीट्यूड दिखाया. इसके अलावा हेड कोच ने नीतीश रेड्डी को सराहा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 5, 2025 12:19 PM IST

Gautam Gambhir PC: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया का सामना किया और कई सवालों के जवाब दिए.

गौतम गंभीर ने कहा कि हम गलती स्वीकार करते हैं. हमने कई गलतियां की, जिसकी वजह से हम इस स्थिति में हैं. उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता कि जसप्रीत बुमराह के न होने की वजह से हम नतीजे नहीं पा सके, हमारे पास अपने पल थे, अगर वह होते तो अच्छा होता. एक अच्छी टीम जीती है जो सिर्फ़ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा कि सिडनी में दूसरी पारी में अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी होती तो हम बेहतर स्थिति में होते. अगर हम 250-275 का टारगेट रखते तो हम इस मैच में बने रह सकते थे. जब रन नहीं बनते हैं तो गेंदबाजों पर दवाब बढ़ता है

गौतम गंभीर ने रोहित- विराट के फ्यूचर पर क्या कहा ?

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर कहा मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर करता है. उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर सकेंगे. परिवर्तन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे.

गंभीर ने बुमराह- सिराज की तारीफ की

गंभीर ने कहा, सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हर बार टीम को विकेट निकाल कर दी, जिससे सिराज, हर्षित राणा और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों का फायदा मिला. मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, उन्होंने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने शानदार एटीट्यूड दिखाया. इसके अलावा हेड कोच ने नीतीश रेड्डी को सराहा.

TRENDING NOW

हर क्रिकेटर को खेलनी चाहिए रणजी ट्रॉफी: गंभीर

सीनियर खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में खेलने के सवाल पर कहा कि हर क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए, अगर वह उपलब्ध हैं तो उन्हें रेड बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी.