×

IPL फैंस के लिए बुरी खबर, भारत के बाहर हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

खबर है कि आईपीएल के 12वें एडिशन को आम चुनाव की वजह से भारत के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 11, 2018 11:11 AM IST

फटाफट क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन अगले साल भारत से बाहर कराया जा सकता है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के 12वें एडिशन को आम चुनाव की वजह से भारत के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

अगर 2019 में आयोजित किए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तारीखें इसी साल होने वाले आम चुनावों से टकराती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट कर सकती है। इस टूर्नामेंट के होस्ट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या फिर दक्षिण अफ्रीका को चुना जा सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल का 12 वां एडिशन अगले साल 29 मार्च से 19 मई के बीच किए जाने का प्रस्ताव है और इन्हीं तारीखों पर देश में आम चुनाव भी कराए जा सकते हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने की सूरत में टूर्नामेंट को देश से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।

क्यों UAE में हो सकता है IPL

संयुक्त अरब अमीरात और भारत के समय में डेढ घंटे का अंतर है। ऐसे में भारतीय समयानुसार मैच कराए जा सकते हैं। भारतीय दर्शकों के लिए मैच को अपने समय पर देखने में आसानी होगी और आयोजकों को इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

मैच वेन्यू की लिस्ट में कौन-कौन स्टेडियम

आईपीएल का आयोजन अगर UAE में कराया जाता है तो वहीं के तीन शहर मेजबानी के लिए तैयार हैं। शारजाह, दुबई और अबुधाबी में भारतीय लीग के मुकाबले खेले जा सकते हैं।

पहले भी शिफ्ट हो चुका है आईपीएल

TRENDING NOW

साल 2009 में आम चुनावों की वजह से टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। 2014 में आईपीएल के शुरुआती मुकाबलो की मेजबानी का जिम्मा UAE को दिया गया था।