×

जीत से ज्यादा मनोरंजन अहम हो गया है, बेन स्टोक्स एंड कंपनी पर भड़के पूर्व कप्तान

कहा- अगर आस्ट्रेलिया एशेज जीतकर ले गई तो हमें बहुत बुरा लगेगा और तब यह बेमानी हो जायेगा कि हमने कितना मनोरंजन किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 22, 2023 2:22 PM IST

लंदन. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्री बॉयकॉट ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को जीतने की बजाय ‘बाजबॉल’ को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने के लिये लताड़ते हुए कहा कि इससे खतरा पैदा हो गया है कि एशेज नुमाइशी श्रृंखला बनकर रह जायेगी. कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स की अगुवाई में आक्रामक क्रिकेट खेल रही इंग्लैंड टीम को एजबस्टन में पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट से हराया.

बॉयकॉट ने ‘द टेलीग्राफ’ के लिये अपने कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड एशेज को नुमाइशी श्रृंखला बनाकर दम लेगा, बाजबॉल को इतनी तवज्जो देने से उनका नजरिया यह हो गया है कि जीत से ज्यादा मनोरंजन अहम है, इंग्लैंड के समर्थक हालांकि एशेज में जीत को सर्वोपरि रखते हैं.

उन्होंने कहा कि तेजी से रन बनाना, चौके छक्के जड़ना अच्छा है, लेकिन एशेज पर से नजर नहीं हटनी चाहिये. अगर आस्ट्रेलिया एशेज जीतकर ले गई तो हमें बहुत बुरा लगेगा और तब यह बेमानी हो जायेगा कि हमने कितना मनोरंजन किया.

उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड जीतने के लिये नहीं खेल रहा तो एशेज का क्या महत्व है, यह सिर्फ नुमाइशी मैच बन जायेंगे, यहां मनोरंजन नहीं , जीत अहम है. क्रिकेट भी शतरंज की तरह है जहां कई मौकों पर रक्षण अपनाना पड़ता है, कई बार संयम की जरूरत होती है, सिर्फ आक्रमण ही अहम नहीं है.

बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया. इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी दिन लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस (44 रन) और नाथन लायन (16 रन) ने नाबाद 55 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया की जीत मुमकिन हुई. इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रन पर ढेर हो गई थी.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा