×

धमाकेदार वापसी पर मैकग्रा बोले-मानसिक तौर पर मजबूत हैं स्मिथ

एशेज सीरीज के पहले मैच में स्‍टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक जड़े।

steven smith AFP

Steven Smith @ AFP

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बुधवार को कहा कि स्टीव स्मथ के पहले एशेज टेस्ट मैच में दो शतकों से उनकी मानसिक मजबूती का पता चलता है क्योंकि वह इससे पहले बेहद बुरे दौर से गुजरे थे।

स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में अपने वापसी टेस्ट मैच में 144 और 142 रन की पारियां खेली।

पढ़े:- लॉड्स टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड को बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

मैकग्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘आपको अपने बल्ले से जवाब देना होता है। दक्षिण अफ्रीका में जो कुछ हुआ उसे 16 या 17 महीने बीत गये हैं। अब उसे भूल जाना होगा। दर्शकों ने स्मिथ की कड़ी परीक्षा ली। उस दौर से वापसी करके इस तरह से प्रदर्शन करना उनकी मानसिक मजबूती का पता चलता है। ’’

trending this week