×

लंबे ब्रेक के बाद विश्व कप में पुराने रंग में दिखेंगे बुमराह, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जताया भरोसा

मैकग्रा ने कहा कि बुमराह के अनुभव और स्तर को देखते हुए वह वापसी करने पर पुराना जज्बा और गति हासिल करने में सफल रहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 8, 2023 9:49 AM IST

चेन्नई. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को कहा कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के कारण भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा हो सकता है और वह आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तरोताजा होकर वापसी करेंगे.

आयरलैंड सीरीज से वापसी कर रहे हैं बुमराह

बुमराह को कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने में लगभग एक साल का समय लग गया और वह भारत की ओर से पिछली बार सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज अब इस महीने आयरलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहा है.

ब्रेक से बुमराह को मिलेगी मदद

मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन के दौरे के दौरान मीडिया से कहा, कि यह इस पर निर्भर करता है कि चोट कैसी है और उसकी क्या अपेक्षा है. मुझे लगता है कि वह ठीक होगा क्योंकि वह स्तरीय गेंदबाज है. उन्होंने कहा, ब्रेक से उसे मदद मिलेगी, मुझे ऐसा लगता है. तेज गेंदबाजों को ब्रेक और समय की जरूरत होती है जिससे कि शरीर की ताकत वापस आ सके. यह इस पर निर्भर करता है कि उसने मैदान पर क्या काम किया है, कमर कैसी है और क्या उसने अपने एक्शन के साथ कुछ किया है, मुझे लगता है कि वह पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुका है और इससे उबरा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट चटकाने वाले न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बुमराह जब शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेंगे तो वह उन पर नजर रखेंगे. मैकग्रा ने कहा कि मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है, इसलिए समय ही बताएगा, केवल वही बता सकता है कि उसकी स्थिति कैसी है, इसलिए मैं उत्सुकता के साथ उस पर नजर रखूंगा जिससे कि वह उस स्तर पर पहुंच सके जहां पर था.

पुराने रंग में नजर आएंगे बुमराह

उन्होंने कहा कि वह जो प्रयास और ऊर्जा लगता है, उसका शरीर पर असर पड़ता है, अगर वह मैदान पर पर्याप्त प्रयास करता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपनी पुरानी स्थिति पर नहीं लौट सके. मैकग्रा ने कहा कि बुमराह के अनुभव और स्तर को देखते हुए वह वापसी करने पर पुराना जज्बा और गति हासिल करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा, कि उसके पास पर्याप्त अनुभव है. विश्व कप से पहले उसके पास खुद को परखने के लिए पर्याप्त मैच हैं, खेल से 11 महीने बाहर रहना लंबा समय है, उम्मीद करता हूं कि उसे वापसी के लिए कुछ ही मैच लगेंगे.

बुमराह, शमी और सिराज भारत के शानदार गेंदबाज

सीमित ओवरों में भारत की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पिछले कुछ समय से काफी लचर रही है लेकिन मैकग्रा ने कहा कि हर टीम को समान चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मैकग्रा ने कहा कि भारत के पास बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अगुआई में शानदार तेज गेंदबाजी इकाई है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक शानदार काम किया है, शमी अपने खेल को जानते हैं, उनके पास अच्छी गति है और वह गेंद को दोनों तरफ मूव करा सकते हैं. जहां तक ​​बुमराह की बात है तो जाहिर तौर पर उसका रिकॉर्ड शानदार है. सिराज ने पदार्पण के बाद से शानदार काम किया है, मैं निश्चित रूप से उन्हें दुनिया में स्तरीय (तेज) गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आंकता हूं.