Advertisement

GT20: विनिपेश हॉक्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई युवराज सिंह की टोरोंटो नेशनल्स

GT20: विनिपेश हॉक्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई युवराज सिंह की टोरोंटो नेशनल्स

जेपी ड्युमिनी के अर्धशतक के दम पर विनिपेग हॉक्स ने एलिमिनेटर मैच जीत दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई

Updated: August 9, 2019 10:57 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
जेपी ड्युमिनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर विनिपेश हॉक्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हारकर युवराज सिंह की टोरोंटो नेशनल्स ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

ब्रैम्पटन में खेला गया एलिमिनेटर मैच खराब रोशनी के चलते 20-20 ओवर का नहीं हो सका। जिसके बाद डीएलएस नियम के आधार पर विनिपेग टीम को 2 रन के करीबी अंतर से विजेता घोषित कर दिया गया।

मैच की शुरुआत टोरोंटो टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई। टोरोंटो ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों रोड्रीगो थॉमस और हैनरिक क्लासें की शतकीय साझेदारी की दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 238 रन बनाए। थॉमस ने 40 गेंदो पर 73 रन जड़े। जबकि क्लासें ने मात्र 49 गेंदो पर 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा टोरोंटो का कोई बल्लेबाज नहीं चला। कप्तान युवराज केवल 8 रन बनाकर पीठ दर्द की वजह से रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। विनिपेग की ओर से कलीम सना और मोहम्मद इरफान ने 2-2 विकेट लिए।

239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉक्स टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शाईमान अनवर (5) जर्मी गॉर्डन की शिकार हुए। जिसके बाद तीसरे ओवर में उमर अकमल भी एक रन बनाकर संदीप लामिछाने की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। क्रिस लिन के 21 रन बनाकर क्रिस ग्रीन के ओवर में कैच आउट होने पर हॉक्स टीम का स्कोर 49/3 पर पहुंच गया।

जिसके बाद ड्युमिनी ने सनी सोहल के साथ पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। सोहल 29 गेंदो पर 36 रन बनाकर लामिछाने के दूसरे शिकार बने।

ड्युमिनी ने बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदो पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए। उनकी इस बारी की मदद से हॉक्स 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 के स्कोर तक पहुंच गए।

18वें ओवर में मिचेल मैक्लेनाघन की पहली गेंद के बाद स्टेडियम में अंधेरा छा गया और अंपायरों ने मैच को वहीं खत्म करने का फैसला किया। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रन से जीत हासिल कर विनिपेग हॉक्स दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement