This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोहली, शास्त्री सहित खेल जगत ने सचिन तेंदुलकर को 47वें जन्मदिन पर दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 जबकि वनडे में 49 शतक लगाए हैं
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - April 24, 2020 1:15 PM IST

अपने प्रशंसकों के बीच ‘भगवान’ का दर्जा रखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 वर्ष के हो गए। भारत की ओर से साल 1989 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भले ही अपने इस जन्मदिन को बड़े स्तर पर नहीं मनाने का फैसला किया हो बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कोविड-19 के खिलाफ खिलाफ छिड़ी जंग में अहम योगदान देने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों के सम्मान में तेंदुलकर ने अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
14 साल के रहाणे को सचिन ने बुलाया था अपने घर, कर बैठे थे ये काम
बीसीसीआई ने सचिन की उस पारी का वीडियो शेयर किया है जो उन्होंने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सचिन ने 41वां टेस्ट शतक लगया था.
As the Master Blaster @sachin_rt turns 47, we relive one of his glorious knocks against England in 2008.
He dedicated this ton – 41st in Test cricket, to the victims of 26/11 Mumbai terror attack.
Here’s wishing the legend a very happy birthday #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/dgBdlbCtU7
— BCCI (@BCCI) April 23, 2020
तेंदुलकर को सम्मान देते हुए आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सालगिरह मुबारक सचिन, इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज.”
Happy birthday to Sachin Tendulkar, the most prolific batsman of all time!
To celebrate, we will give you the opportunity to vote for his top ODI innings in a bracket challenge!
Stay tuned to join the celebrations pic.twitter.com/3orof9LAvs
— ICC (@ICC) April 24, 2020
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे, बॉसमैन. जो खेल की विरासत आपने पीछे छोड़ी है वो अमर है, भगवान आपका भला करें चैंपियन.’
खाली स्टेडियम में मैच कराने के विचार से सहमत नहीं सचिन तेंदुलकर, बताई ये वजह
Happy Birthday, Bossman. Legacy you’ve left behind in the sport is immortal. God bless Champ 🤗 @sachin_rt #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/aqSCso4in2
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 24, 2020
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नेइंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे उस इंसान को खेल के प्रति जिनके जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया। पाजी आपका साल शानदार रहे.’
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Apr 23, 2020 at 9:55pm PDT
तेंदुलकर के सलामी जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘ यह सच है कि महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक सकता था. लेकिन सबसे बड़ी प्रेरणा सचिन पाजी का करियर इन दो तस्वीरों में शामिल है. खासतौर पर कठिन समय में याद रखने की बहुत जरूरत है कि विपत्ति के बाद जीत आती है.’
True that the great man could stop time in India when batting. But the biggest inspiration @sachin_rt Paaji’s career is summed up is in these two pictures. Much needed to remember especially in these difficult times that after every adversity comes victory #HappyBirthdaySachin 🙏🏼 pic.twitter.com/UODlDjbCEL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2020
हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी तेंदुलकर को विश करते हुए उनके अच्छेे स्वास्थ्य की कामना की है.
Many happy returns of the day paaji! Wishing good health and happiness always. #happybirthdaysachin @sachin_rt pic.twitter.com/OyHn5DYvb1
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) April 24, 2020
TRENDING NOW
तेंदुलकर ने भारत की ओर से 200 टेस्ट, 463 वनडे और 01 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक क्रमश: 51 और 49 शतक दर्ज हैं.