×

अच्छा हुआ टॉस हार गए... न्यूजीलैंड के कप्तान ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, रचिन और टिम (साउदी) के बीच की साझेदारी ने हमें उस समय आगे बढ़ाया जब खेल संतुलन में था, केवल 100 का पीछा करना अच्छा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 20, 2024 2:20 PM IST

IND VS NZ 1st Test: बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा था, खेल के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड ने 36 साल के बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रचिन रविंद्र सहित टीम के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है.

टॉम लैथम ने कहा, हमने भी सोचा था कि पहले बल्लेबाजी करेंगे, अच्छा हुआ कि टॉस हार गए. हमें पता था कि भारतीय टीम वापसी करेगी और उन्होंने किया भी, दूसरी नई गेंद से हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया, ओरूर्क ने बढ़िया गेंदबाज़ी की, उन्हें नेट्स में खेलना हम लोगों के लिए भी मुश्किल रहता है.

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, हम शीर्ष पर कुछ साझेदारियां बनाने में सफल रहे, रचिन और टिम (साउदी) के बीच की साझेदारी ने हमें उस समय आगे बढ़ाया जब खेल संतुलन में था, केवल 100 का पीछा करना अच्छा था, विलियम ओरूर्के की तारीफ करते हुए कप्तान टॉम लैथम ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहे हैं, उनमें गति, उछाल, गेंद को हवा में और विकेट से दूर ले जाने की क्षमता है, उन्हें अनुभवी साउथी और मैट हेनरी का भी समर्थन मिला. जिस तरह से उन्होंने (साउथी) पहली पारी में शीर्ष पर गेंदबाजी की, उसने शायद हमारे लिए शानदार लय स्थापित की और हम जानते हैं कि टिम में बल्लेबाजी की कितनी क्षमता है.

TRENDING NOW

रचिन रविंद्र ने खेली शानदार पारी

रचिन रविंद्र ने इस मैच की पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. टॉम लैथम ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, युवा खिलाड़ी (राचिन) ने कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट खेला था, जिस तरह से उन्होंने पिछले 12 महीनों में खेला है और एक तरह से नई भूमिका में ढल गए हैं, जिसकी उन्हें आदत नहीं है, उन्होंने पहली पारी में अपनी क्लास दिखाई. जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की, उससे हमारे चेंज रूम में घबराहट कम हुई.