×

अंडर-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों के सिखने का बेहतरीन मंच: ग्रेम स्मिथ

स्मिथ ने श्रीलंका में साल 2000 में अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 22, 2016 11:19 AM IST

 ग्रेम स्मिथ © Getty Images
ग्रेम स्मिथ © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने कहा कि आने वाला अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप युवा खिलाड़ियों को सीखने का बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा स्मिथ ने श्रीलंका में साल 2000 में अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने कहा कि यह शानदार मंच है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में पहुंचने की पहली सीढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्मिथ ने कहा, “युवाओं के लिए इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता।” अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू हो रहा है। तीन बार विजेता रह चुके भारत को ग्रुप डी में आयरलैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है। ये भी पढ़ें: पांचवे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शिखर धवन

स्मिथ ने कहा, “जब आप अंडर-19 होते हैं तो स्वाभाविक है कि अनुभवहीन होते हैं। इसलिए यह बेहतरीन मौका है अनुभव हासिल करने का, दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का। यह जानने का मौका है कि वे कैसे खेलते हैं और खेल के बारे में क्या सोचते हैं। कोशिश करके खुद को विश्व कप के दबाव वाले माहौल में डालें और देखें कि बतौर खिलाड़ी और टीम क्या कर सकते हैं।” ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पांचवे वनडे में मैक्सवेल का खेलना संदिग्ध

ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश हैं। इनके बीच 27 जनवरी को उद्घाटन मैच खेला जाएगा। ग्रुप की दो अन्य टीमें स्काटलैंड और नामीबिया हैं। ग्रुप बी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और कनाडा हैं।

TRENDING NOW

ग्रुप सी में इंग्लैंड, जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और फिजी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 14 फरवरी को मीरपुर में होगा।