×

डिविलियर्स का संन्‍यास भारतीय टीम से कोहली को अलग करने जैसा : स्मिथ

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि उन्‍होंने एबी डिविलियर्स के संन्‍यास लेने के बारे में अभी नहीं सोचा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 30, 2018 6:26 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि एबी डिविलियर्स के अचानक संन्‍यास लेने से उनकी राष्‍ट्रीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्मिथ ने डिविलियर्स की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली से की है। उनका कहना है कि एबी डिविलियर्स का संन्‍यास लेना भारतीय टीम से विराट कोहली को अलग करने जैसा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indias-under-19-stars-displayed-glimpse-of-their-talent-in-ipl-2018-717067″][/link-to-post]

एबी डिविलियर्स ने 23 मई को अचानक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। क्रिकेट की दुनिया में ‘मिस्‍टर 360’ के नाम से पॉपुलर डिविलियर्स ने आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

बकौल स्मिथ, ‘ अचानक एबी डिविलियर्स का संन्‍यास लेना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा नुकसान है। टीम को आगामी कुछ वर्षों में चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। मैंने सोचा था कि वह 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद ही संन्‍यास लेंगे। उन्‍होंने वापसी की और गर्मियों में घर में अच्‍छा प्रदर्शन कियाफ आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि डिविलियर्स ने एक वीडियो संदेश के जरिए संन्‍यास की जानकारी दी। स्मिथ ने कहा, ‘वो एक अच्छा बल्लेबाज हैं। उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। यह ठीक उसी तरह हुआ जैसे भारतीय टीम से विराट कोहली को अलग करना है। दक्षिण अफ्रीका ने एक ‘एक्‍स फैक्‍टर’ खिलाड़ी को खोया है जो अकेले अपने दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं। आखिरकार लोग बहुत निराश हैं। क्योंकि वो उन्हें याद कर रहे हैं। वो उन्हें और खेलता देखना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने लगभग 15 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।’