×

ग्राहम फोर्ड बने आयरलैंड टीम के नए कोच

फोर्ड इससे पहले श्रीलंका के मुख्य कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 10, 2017 7:14 AM IST

आयरलैंड  © Getty Images
आयरलैंड © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम फोर्ड इसी साल दिसंबर में आयरलैंड के वर्तमान कोच जॉन ब्रेसवेल का करार खत्म होने के बाद टीम के मुख्य कोच पद का भार संभालेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ड ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन साल का करार किया है। फोर्ड इससे पहले श्रीलंका के मुख्य कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने इसी साल जून में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

श्रीलंका के साथ उनका करार 2019 में होने वाले विश्व कप तक का था, लेकिन 15 महीनों के बाद ही उन्होंने कोच पद छोड़ दिया था। वह 1999 से 2002 तक दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। फोर्ड ने कहा, “आयरलैंड क्रिकेट के इस नए समय में काम करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे हमेशा अच्छे लोगों के साथ काम करने में मजा आता है और आयरलैंड के लोग इसी तरह के होते हैं।” [ये भी पढ़ें: ‘सबसे बड़ी जंग’ के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम]

TRENDING NOW

आईसीसी ने हाल ही में आयरलैंड और अफगानिस्तान टीमों को टेस्ट खेलने का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा, “अपनी जानकारी और अनुभव के दम पर मुझे लगता है कि मैं आयरलैंड क्रिकेट में बदलाव ला सकता हूं। मेरी कोशिश खिलाड़ियों को उनका प्रदर्शन सुधारने और क्रिकेट का लुत्फ उठाने में उनकी मदद करने की होगी।”