×

अब न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने को तैयार हैं ब्रैडबर्न

वर्तमान में स्‍कॉटलैंड की राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं ग्रांट ब्रैडबर्न।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 16, 2018 3:13 PM IST

स्‍कॉटलैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच ग्रांट ब्रैडबर्न अब न्‍यूजीलैंड की नेशनल टीम को कोचिंग देने के लिए खासे उत्‍साहित हैं। न्‍यूजीलैंड के इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपनी इच्‍छा जाहिर करते हुए कहा है कि उनका अपने देश की नेशनल टीम को कोचिंग देने का सपना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-warner-to-play-for-st-lucia-stars-in-cpl-2018-720515″][/link-to-post]

हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 2019 क्रिकेट विश्वकप के लिए अब एक साल से भी एक का समय बचा है, ऐसे में हेसन के अचानक लिए इस फैसले से सभी हैरान थे।

वेबसाइट ‘स्‍टफ डॉट को डॉट एनजेड’ के मुताबिक ब्रैडबर्न ने कहा ‘ निश्चिततौर पर मैं न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में कोच पद के लिए अप्‍लाई करना पसंद करूंगा। मेरा हमेशा से सपना रहा है कि पूर्ण सदस्‍य का दर्जा हासिल कर चुकी टीम को कोचिंग दूं। खासतौर पर घरेलू टीम को।’

52 वर्षीय ब्रैडबर्न न्‍यूजीलैंड की ओर से 7 टेस्‍ट और 11 वनडे खेल चुके हैं। वह अप्रैल, 2014 में स्‍कॉटलैंड के कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में स्‍कॉटलैंड की टीम ने 2018 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उसने अफगानिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे को हराया।

हालांकि वह बहुत कम अंतर से सुपर सिक्‍स में जगह बनाने में असफल रही। पिछले सप्‍ताह स्‍कॉटलैंड ने वनडे की नंबर वन रैंक टीम इंग्‍लैंड को एकमात्र वनडे में 6 रन से हराकर अपनी यादगार जीत दर्ज की थी। इस मैच में स्‍कॉटलैंड के बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर 371 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि ब्रैडबर्न न्‍यूजीलैंड की घरेलू टीम नॉथर्न नाइटस को कोचिंग दे चुके हैं।