×

पूर्व क्रिकेटर का खुलासा- ग्रेग चैपल ने दीपक चाहर से क्रिकेट छोड़ 'कोई दूसरा काम' ढूंढने को कहा था

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 23, 2021 2:47 PM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि जब दीपक चाहर (Deepak Chahar) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे तो पूर्व कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने उन्हें लेने से इंकार कर दिया था। प्रसाद ने इस ट्वीट के जरिए ये भी कहा कि विदेशी कोचों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

प्रसाद के बयान चाहर के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आया। कोलंबो में खेले गए दूसरे मैच में 276 लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 116 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। जिसके बाद चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 84 रन की मैचविनिंग साझेदारी बनाई।

प्रसाद ने ट्वीट किया, “दीपक चाहर को ग्रेग चैपल ने उनकी हाइट की वजह से आरसीए में लेने से इंकार कर दिया था और कोई दूसरा व्यवसाय देखने के लिए कहा था। और अब उन्होंने (चाहर ने) अकेले एकतरफा पारी खेलकर भारत के लिए मैच जीता। कहानी का मतलब ये है कि – खुद पर विश्वास करो और विदेशी कोच को भी गंभीरता से ना लें।”

उन्होंने आगे ट्वीट किया, “जाहिर है कि इसके कई अपवाद हैं, लेकिन भारत में इस तरह की अद्भुत प्रतिभा के साथ, ये समय है कि टीमें और फ्रेंचाइजी जितना संभव हो सके भारतीय कोच और मेंटर रखने पर विचार करें।”

ये पहला मौका नहीं है जब किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चैपल को लेकर विवादित बयान दिया हो। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राजस्थान क्रिकेट के खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने फेसबुक पर ‘आकाश वाणी’ के एक एपिसोड के दौरान भी इस बात का जिक्र किया था।

TRENDING NOW

चोपड़ा ने कहा था, “चाहर की कहानी बहुत रोमांचक है। जब वो छोटा था, वो हनुमानगढ़ में राजस्थान में अभ्यास करता था, उस समय राजस्थान क्रिकेट अकादमी के निदेशक ग्रेग चैपल से उसकी मुलाकात हुई, जिसने उसे क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा। चैपल ने उसे क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा। इसलिए नहीं कि वो अकादमी में चुना नहीं जाएगा बल्कि उन्होंने उससे कहा कि वो कभी भी क्रिकेटर नहीं बनेगा।”