×

VIDEO: रिद्धिमान साहा को आउट करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर का जोरदार सेलिब्रेशन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 25, 2023 8:55 PM IST

अर्जुन तेंदुलकर के लिए IPL का 16वां सीजन रोलर कोस्टर राइड जैसा जा रहा है. कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने वाले अर्जुन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि अपना पहला IPL विकेट भी हासिल किया. फिर तीसरे ओवर में अर्जुन की गेंदबाजी की इतनी धुनाई हुई कि उन्होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिये.

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आशंका जताई जा रही थी कि गुजरात के खिलाफ शायद अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में मौका न मिले लेकिन कप्तान रोहित ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए लगातार चौथी बार अर्जुन पर भरोसा जताया. इसके बाद अर्जुन ने गेंदबाजी का आगाज करते हुए पहले ओवर में 4 रन दिये और फिर अपने दूसरे ओवर में रिद्धिमान साहा को आउट कर दिया. इस तरह मुंबई के हाथ पहला विकेट लगा.

अर्जुन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ फेंकी जिसे साहा ने पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर इशान किशन के हाथ में गई. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने थोड़ा सोचने के बाद रिव्यू ले लिया. हालांकि इसके बाद भी निर्णय में कोई बदलाव नहीं हुआ और साहा को पवेलियन वापस जाना पड़ा. विकेट लेने के बाद अर्जुन की खुशी देखने लायक थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किये.

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ.

मुंबई इंडियंस Substitute Player: रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्‍मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद.

TRENDING NOW

गुजरात टाइटन्स Substitute Player: जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भारत