This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2023: शुभमन गिल ने सीजन का तीसरा शतक ठोक रचा इतिहास, कोहली के खास क्लब में हुए शामिल
शुभमन गिल IPL के एक सीजन में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 26, 2023 9:50 PM IST

IPL 2023 में शुभमन गिल के बल्ले से रनों की बारिश लगातार जारी है. मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में भी शुभमन गिल ने रिद्धिमान साहा के साथ अपनी टीम को ताबड़तोड़ आगाज दिया और फिर शानदार शतक जड़ दिया. इसके साथ ही गिल ने इतिहास रच दिया. वह IPL के एक सीजन में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
GT के सलामी बल्लेबाज के बल्ले से आई 4 मैचों में यह तीसरी सेंचुरी है.
गिल ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा और फिर बाकी के 50 रन सिर्फ 19 गेंदों बना दिये. इस तरह वह IPL प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रजत पाटीदार, रिद्धिमान साहा ने 49-49 गेंद जबकि सहवाग ने 50 गेंदों पर शतक जमाया था.
गिल ने अपना शतक पूरा करने के दौरान 8 छक्के और 4 चौके लगाए. गिल IPL प्लेऑफ/नॉक-आउट मैचों में शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.
गिल के शतक में टिम डेविड का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 30 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच छोड़ा हालांकि शतक के बाद आउट करने में भी टिम डेविड का योगदान रहा. गिल 129 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IPL प्लेऑफ में सबसे तेज शतक
- 49 – शुभमन गिल
- 49 – रजत पाटीदार
- 49 – रिद्धिमान साहा
- 50- वीरेंदर सहवाग
IPL प्लेऑफ में शतक
- मुरली विजय बनाम डीडी (2012)
- वीरेंदर सहवाग बनाम सीएसके (2014)
- रिद्धिमान साहा बनाम केकेआर (2014)
- शेन वॉटसन बनाम SRH (2018)
- रजत पाटीदार बनाम एलएसजी (2022)
- जोस बटलर बनाम RCN (2022)
- शुभमन गिल बनाम एमआई (2023)*
Ladies and gentlemen, fasten your seatbelts. Gill is shooting to thrill at the Narendra Modi stadium! ?#GTvMI #IPLPlayoffs #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 pic.twitter.com/81BglBFAZK
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2023
IPL 2023 में सबसे ज्यादा शतक
- शुभमन गिल- 3
- विराट कोहली- 2
गिल ने इस शतक की बदौलत इस सीजन 800 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. IPL के इतिहास में एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले वह सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर ने ही किया था.
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक
4 – विराट कोहली, 2016
4- जोस बटलर, 2022
3 – शुभमन गिल, 2023
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन
- 851 – शुभमन गिल
- 730 – फाफ डु प्लेसिस
- 639 – विराट कोहली
- 625 – डेवन कॉन्वे
- 625 – यशस्वी जायसवाल
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
TRENDING NOW
- 2016- विराट कोहली (आरसीबी)- 973 (4 शतक)
- 2022- जोस बटलर (आरआर) – 863 (4 शतक)
- 2023- शुभमन गिल (जीटी) – 851 (3 शतक)
- 2016- डेविड वॉर्नर (SRH) – 848
- 2018- केन विलियमसन (SRH) – 735
IPL में सबसे बड़ा स्कोर
- 175* – क्रिस गेल
- 158* – ब्रेंडन मैकुलम
- 140* – क्विंटन डी कॉक
- 133* – एबी डिविलियर्स
- 132* – केएल राहुल
- 129* – एबी डिविलियर्स
- 129 – शुभमन गिल*