×

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शुभमन गिल को लगा दोहरा झटका, हार के बाद लगा फाइन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के अलावा गुजरात के कप्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. मैच में स्लो ओवर रेट के वजह से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को 12 लाख रुपये का फाइन लगा है. इस साल के आईपीएल में शुभमन गिल पहले ऐसे कप्तान बने है जिन पर स्लो ओवर रेट का चार्ज लगा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Published on - March 27, 2024 1:25 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बड़ी शानदार रही और पहले विकेट के लिए ही दोंनो ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 206 रन का विशाल लक्ष्य गुजरात टाइटंस के सामने खड़ा कर दिया.

टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ना ही अच्छी शुरुआत कर पाई और 20 ओवरों में बस 143 रन ही बना पाने में सफल रही. चेन्नई की टीम ने 63 रन से मुकाबला जीतकर अंकतालिका के शिखर पर पहुंच गई है. वही गुजरात के टीम हार के साथ ही अंकतालिका में 6 छठे पायदान पर आ गई है.

चेन्नई से हार के अलावा शुभमन को लगा एक और झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के अलावा गुजरात के कप्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. मैच में स्लो ओवर रेट के वजह से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को 12 लाख रुपये का फाइन लगा है. इस साल के आईपीएल में शुभमन गिल पहले ऐसे कप्तान बने है जिन पर स्लो ओवर रेट का चार्ज लगा है. चेन्नई के खिलाफ मैच में आईपीएल की ओवर गति आचार संहिता के तहत ये जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के स्टेटमेंट में कहा गया कि ये गुजरात टाइटंस की टीम की पहली गलती है इसके वजह से उन पर 12 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है.

TRENDING NOW

मैच के बाद क्या बोले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

मैच के बाद शुभमन गिल बोले के हम 200 के रनों को चेस कर सकते थे लेकिन हम ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है. चेन्नई का विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था लेकिन ये गेंदबाजों के लिए एक सीख होगी . ये मैच बीच सीजन के बजाय पहले ही आ गया ये अच्छी बात है. मैं अपनी कप्तानी में नई – नई चीजें सीख रहा हूं और हर नई चीज पर नजर बनाए रखी है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टीम की कप्तानी करना काफी रोमांचक है और हमारी टीम ने पिछले दो सीजन में बेहतर खेल भी दिखाया है.