×

WPL 2025: गार्डनर के तूफान में उड़ी यूपी की टीम, प्रिया मिश्रा ने भी किया कमाल

विमेंस प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 16, 2025 11:31 PM IST

Gujarat Giants Beat UP Warriors: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में आज गुजरात जांयट्स का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ है. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए यूपी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

मुकाबले में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया और शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को आसान सी जीत दिलाई. मैच के शुरुआत से ही गुजरात की टीम ने यूपी पर पकड़ बनाए रखा.

गार्डनर ने खेली तूफानी पारी

मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया. गार्डनर जब मैदान पर उतरी थी उस वक्त गुजरात की टीम की स्थिति ठीक नहीं थी और टीम के पहले दो विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे. हालांकि गार्डनर ने इसकी परवाह किए बिना अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी की और मैदान के हर ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. गार्डनर ने अपनी पारी के दौरान 32 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. गार्डनर की शानदार पारी की वजह से ही गुजरात की टीम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाई.

TRENDING NOW

प्रिया मिश्रा ने भी किया कमाल

गार्डनर ने बल्लेबाजी में तो गुजरात की गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की इस फिरकी गेंदबाज ने यूपी के तीन बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया. इसमें कप्तान दीप्ति शर्मा, ताहिला मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस का नाम शामिल रहा. प्रिया की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में महज 25 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी की बदौलत की यूपी की टीम सिर्फ 143 रन बना सकी और 6 विकेट से मुकाबला हार गई.