×

GT vs SRH: मोहित और मिलर के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को धोया

मोहित शर्मा (25 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और डेविड मिलर (नाबाद 44) की अगुवाई में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पीट दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 31, 2024 7:33 PM IST

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने IPL 2024 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात की 3 मैचों में ये दूसरी जीत है. वहीं, हैदराबाद की इस सीजन दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट पर 162 रन बनाये. सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाये. गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली.

 

मोहित ने की कसी हुई गेंदबाजी

मोहित शर्मा ने डैथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा ने शाहबाज और जयदेव उनादकट के खिलाफ छक्के जड़े. शाहबाज ने हालांकि पारी के पांचवें ओवर में कमिंस के हाथों साहा की पारी को खत्म किया. गिल ने इसी ओवर में छक्का जड़ा तो वह इंपैक्ट सब्सीट्यूट सुदर्शन ने भुवनेश्वर के खिलाफ चौका लगाकर टीम के स्कोर को पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन कर दिया.

सनराइजर्स के गेंदबाजों ने इसके बाद गुजरात टाइटंस को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया. टीम को इसका फायदा 10वें ओवर में गिल के विकेट के तौर पर मिला. वह मार्कंडेय का शिकार बने. साई सुदर्शन और डेविड मिलर अगले कुछ ओवरों में दौड़ कर रन लेने पर जोर दिया. अब तक रक्षात्मक खेल रहे सुदर्शन ने कमिंस और वाशिंगटन के खिलाफ 13वें और 14वें ओवर में चौका जड़ दबाव कम किया.

डेविड मिलर ने खेली तूफानी पारी

TRENDING NOW

गुजरात ने पारी के 16वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया. मार्कंडेय के इस ओवर में 26 रन बने जिसमें मिलर ने एक छक्का और दो चौके लगाये. इस ओवर में सुदर्शन ने भी एक छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कप्तान कमिंस की गेंद पर अभिषेक को कैच दे बैठे. इसका मिलर की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अंतिम ओवर में उनादकट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.