×

IPL 2024 से पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, मैथ्यू वेड पहले 2 मैच से हुए बाहर

मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका दिया है. वेड IPL 2024 में गुजरात के लिए पहले 2 मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 8, 2024 10:55 AM IST

IPL 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले गुजरात टाइटन्स के लिए बुरी खबर आई है. टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड IPL 2024 में अपनी टीम के लिए पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वेड के इन मैचों से बाहर रहने के पीछे की वजह है 21 से 25 मार्च तक होने वाले शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच. दरअसल, वेड तस्मानिया के लिए शेफील्ड शील्ड के फाइनल मैच में शिरकत करेंगे जिससे उनका IPL के पहले 2 मैचों से बाहर रहना तय है. बता दें. IPL 2024 का 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगा.

पिछले साल की फाइनलिस्ट टाइटन्स अपना पहला मैच 25 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे और उनका दूसरा मैच 27 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. इन दोनों ही मैचों में वेड शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाइटन्स के तीसरे आईपीएल मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो सकता है.

तस्मानिया के लिए खेलेंगे फाइनल

तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉन ने होबार्ट में संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात की है और उन्हें यहां रहने की अनुमति दे दी गई हैं” वॉन ने कहा, “मैट जैसे किसी व्यक्ति के हमारे समूह में वापस आने और हमारे सीज़न के अंत में उनके अनुभव को पाकर हम बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि मैथ्यू वेड IPL 2022 में जीटी की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले, जिसमें 113 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए. हालांकि 36 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले संस्करण में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका के लिए रिद्धिमान साहा को प्राथमिकता दी गई थी.