×

गुजरात ने किया केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर टीम में किया शामिल

केन 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बाउंड्री पर कैच लेने के प्रयास में विलियमसन चोटिल हो गए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 4, 2023 9:31 PM IST

गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया है. केन 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बाउंड्री पर कैच लेने के प्रयास में विलियमसन चोटिल हो गए थे.

शनाका, श्रीलंका के सफेद गेंद के कप्तान एक विस्फोटक मध्य-क्रम के बल्लेबाज हैं, जो दाएं हाथ से सीम गेंदबाजी भी करते हैं. शनाका ने भारत में हाल ही में T20I सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 62.00 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में 124 रन बनाए थे. शनाका वनडे सीरीज में भी श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा तीन पारियों में 121 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. शनाका को गुजरात ने 50 लाख के बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा. ये IPL में शनाका का पहला सीजन होगा.

इससे पहले विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ,‘‘ मैं गुजरात टाइटंस को बाकी सत्र के लिये शुभकामना देता हूं. काश मैं आपके साथ खेल पाता लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मैं प्रशंसकों को भी उनके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं. उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा.’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

TRENDING NOW