×

'मैं जितने कप्तानों के अंडर खेला उनमें हार्दिक पंड्या बेस्ट', गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी का बड़ा दावा

हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 17, 2022 2:13 PM IST

भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड में दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। भारतीय टीम 26 और 28 जून को दो मैच खेलेगी। पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की पहली बार ही आईपीएल में भाग ले रही थी। और सीजन के बाद क्रिकेट के जानकार हार्दिक की कप्तानी से काफी प्रभावित नजर आए।

पंड्या को जब आईपीएल टीम की कप्तानी दी गई तो कई लोगों को इससे हैरानी हुई। बीते कुछ वक्त से वह चोट से जूझ रहे थे। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी नहीं कर रहे थे और ऐसे में भारतीय टीम में भी उनकी जगह पर कुछ सवाल उठने लगे थे। हालांकि पंड्या आईपीएल में बदली हुई भूमिका में नजर आए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए अलग अंदाज में प्रदर्शन किया। वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए। अधिक जिम्मेदारी ली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पंड्या की तारीफ इसलिए भी की गई कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया। इसमें एक युवा तेज गेंदबाज यश दयाल भी थे। दयाल ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए।

दयाल ने पंड्या की तारीफ करते हुए आत्मविश्वास से भरा हुआ कप्तान बताया। दयाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘हार्दिक पंड्या बहुत शांत हैं और विश्वास से लबरेज हैं। उन्हें मालूम है कि खेल के किस मोड़ पर क्या करना है।’

दयाल ने कहा, ‘वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। अगर आपमें आत्मविश्वास है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देंगे। वह गेंदबाज में विश्वास को बढ़ा देते हैं। मैं कहूंगा कि मैंने जितने भी कप्तानों के अंडर खेला है उसमें हार्दिक पंड्या सर्वश्रेष्ठ हैं।’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद हार्दिक को उपकप्तान चुना गया। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि केएल राहुल के स्थान पर हार्दिक पंड्या सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान के रूप में भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद होने चाहिए।

TRENDING NOW

जाफर ने कहा, ‘भारतीय चयनकर्ताओं को सीमित ओवरों में कप्तानी को लेकर हार्दिक पंड्या के नाम पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। खास तौर पर तब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। हार्दिक पंड्या, मेरी नजर में पहली पसंद होने चाहिए। जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की, जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने काम को प्यार करते हैं। भविष्य की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के लिए वह मेरी पहली पसंद होंगे।’