×

LIVE BLOG

GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात के घर में घुसकर जीता मुकाबला, मार्श ने मचाया तूफान

गुजरात टाइटंस को उनके घर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

GT vs LSG: आईपीएल के 64वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके घर में हरा दिया है. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत के हीरो उनके स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श रहे. मार्श ने मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त धमाका करते हुए 117 रन की विस्फोटक पारी खेली.

मार्श ने अपनी पारी में 64 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के लगाते हुए गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मार्श के इस बड़े शतक के दमपर ही लखनऊ की टीम ने 235 रन का बड़ा टोटल खड़ किया. जिसके सामने गुजरात की टीम पिछड़ गई और यह मुकाबला 33 रनों से हार गई.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा छठा झटका, अरशद आउट

गुजरात टाइटंस को छठा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका अरशद खान के रूप में लगा है.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा पांचवां झटका, तेवतिया आउट

गुजरात टाइटंस को पांचवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका राहुल तेवतिया के रूप में लगा है.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा तीसरा झटका, बटलर आउट

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका जोस बटलर के रूप में लगा है. बटलर आकाश महाराज का शिकार बने.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा दूसरा झटका, कप्तान गिल लौटे पवेलियन

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग गया है. टीम को यह झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल 35 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा पहला झटका, सुदर्शन लौटे पवेलियन

गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग चुका है. टीम को यह झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा है. सुदर्शन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

GT vs LSG Live: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, साई और गिल क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे हैं.

GT vs LSG Live: मिचेल मार्श का तूफानी शतक, लखनऊ ने गुजरात को दिया 236 रन का टारगेट

मिचेल मार्श ने 117 रन की तूफानी पारी खेलकर लखनऊ को 235 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया है. अब गुजरात को ये मुकाबला अगर जीतना है तो 236 रन बनाने होंगे.

GT vs LSG Live: मिचेल मार्श का दमदार शतक, गुजरात के गेंदबाजों को जमकर कूटा

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तूफानी शतक जड़ा है. उन्होंने केवल 56 गेंद पर सेंचुरी लगाई है. शतक तक मार्श 10 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं.

GT vs LSG Live: गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका, मार्करम आउट

गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग चुका है. टीम को यह झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा है. मार्करमसाई किशोर का शिकार बने.

GT vs LSG Live: लखनऊ को मिली मजबूत शुरुआत, मार्करम और मार्श का प्रहार

लखनऊ सुपर जायंट्स को मजबूत शुरुआत मिली है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ने 7 ओवर में 63 रन बना दिए हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, मार्करम और मिचेल मार्श क्रीज पर

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए एडैन मार्करम और मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के.

GT vs LSG Live: गुजरात की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

GT vs LSG Live: गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

trending this week