×

गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया हैट्रिक, बुमराह के खास क्लब में हुए शामिल

गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के आखिरी तीन विकेट लगातार तीन गेंदों पर हासिल किया. उन्होंने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट कर हैट्रिक पूरी की.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 7, 2024 10:02 AM IST

Gus Aktinson hat-trick: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट में नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले वह इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने हैं.

गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के आखिरी तीन विकेट लगातार तीन गेंदों पर हासिल किया. उन्होंने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट कर हैट्रिक पूरी की.

न्यूजीलैंड की पारी के 35वें ओवर में तीसरी गेंद पर एटकिंसन ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया, जिन्होंने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए. चौथी गेंद पर एटकिंसन ने शॉर्ट गेंद फेंकी और हेनरी बच नहीं पाए, बेन डकेट ने गली में एक अच्छा कैच पकड़ा और हेनरी गोल्डन डक पर आउट हो गए. टिम साउथी 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, वे विकेट के सामने आकर फंस गए लेकिन उन्होंने रिव्यू लेने का विकल्प चुना, रिव्यू उनके पक्ष में नहीं गया और एटकिंसन ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

बुमराह के खास क्लब में शामिल हुए एटकिंसन

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक लेकर एटकिंसन बुमराह के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए. एटकिंसन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. उन्होंने 2019 में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की, जो 30 अगस्त से 2 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला गया था.

हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 14वें गेंदबाज बने एटकिंसन

गस एटकिंसन टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 14वें गेंदबाज हैं, वहीं वेलिंगटन में ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार ऐसा किया है. एटकिंसन से पहले हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के आखिरी गेंदबाज पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली थे, जिन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (भारत)- 2019

नसीम साह (पाकिस्तान)- 2020

केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)- 2021

गस एटकिंसन (इंग्लैंड)- 2024-25

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने मैच में कसा शिकंजा

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे, मगर इंग्लिश गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 125 रन पर समेट दी. गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने चार-चार विकेट चटकाए.