×

लॉकडाउन से मिले ब्रेक का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए कर रहे हैं हनुमा विहारी

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अभी तक 30,000 लोगों की जान ले ली है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 29, 2020 3:13 PM IST

कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इसे सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं। विहारी का कहना है कि वो इस ब्रेक के इस्तेमाल साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए करेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में विहारी ने कहा, ‘‘मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा। मैंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा कॉन्ट्रेक्ट अगस्त के अंत से शुरू होगा। मैं उम्मीद लगाए हूं।’’

विहारी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो किस इंग्लिश काउंटी क्लब के लिए खेलने जा रहे हैं। हालांकि इस ब्रेक के दौरान वो अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाएगे जो व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर की वजह से नहीं हो पाता।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा। सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता। इसलिये कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है।’’