×

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी नई टीम के साथ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे

हनुमा विहारी इस समय दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हैं, साउथ जोन की टीम पांच जुलाई से क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से सेमीफाइनल खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 30, 2023 7:06 PM IST

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी इस सीजन नई टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. हनुमा विहारी अब आंध्र प्रदेश की जगह एमपी की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. अब तक आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद एमपी टीम से जुड़ जाएंगे. हनुमा विहारी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, उन्होंने आखिरी बार जुलाई में भारत के लिए खेला था. नई टीम के जरिए हनुमा विहारी की कोशिश टीम इंडिया में जगह बनाने की होगी.

हनुमा विहारी इस समय दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हैं, साउथ जोन की टीम पांच जुलाई से क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से सेमीफाइनल खेलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमा विहारी चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में खेलना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने टीम बदला है. चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में एमपी की टीम ने साल 2021-22 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. चंद्रकांत पंडित मुंबई और विदर्भ जैसी टीमों को भी चैंपियन बना चुके हैं. चंद्रकांत पंडित आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच हैं.

हनुमा विहारी काफी अनुभवी खिलाड़ी है और उन्हें एमपी की टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. एमपी की टीम में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जैसे स्टार प्लेयर पहले से मौजूद हैं.

भारत के लिए खेले हैं 16 टेस्ट मैच:

हनुमा विहारी ने अब तक भारत के लिए 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 33.56 की औसत से 839 रन है, उनके नाम एक शतक भी है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट भी है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 113 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 शतक लगाए हैं.

हनुमा विहारी की तीसरी टीम होगी एमपी:

TRENDING NOW

29 साल के हनुमा विहारी की घरेलू क्रिकेट में एमपी तीसरी टीम होगी. हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के अलावा हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. हैदराबाद से ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरूआत की थी, उसके बाद वह आंध्र प्रदेश गए और फिर वापस हैदराबाद चले गए. आखिरी सीजन उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए खेला था और टीम की कप्तानी की थी. क्वार्टर फाइनल मैच वह चोटिल होने के बावजूद लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते नजर आए थे.