×

सौरव गांगुली को बर्थडे पर मिल रही बधाई, पढ़ें-सहवाग से लेकर लक्ष्मण ने क्या कहा

बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ये पहला बर्थडे है

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jul 08, 2020, 08:18 AM (IST)
Edited: Jul 08, 2020, 08:29 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Happy Birthday Sourav Ganguly)आज यानी 8 जुलाई को 48 साल के हो गए. टीम इंडिया को विदेशी सरजमीं पर जीत का फॉर्मूला बताने वाले गांगुली एक आक्रामक कप्तान रहे हैं जिन्होंने ओवरसीज में जाकर विपक्षी टीमों के खिलाफ आंख में आंख डालकर उनका डटकर सामना किया.

प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से विख्यात गांगुली के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर मैसेज भेज रहे हैं. टिवटर पर#Happy Birthday Dada ट्रेंड कर रहा है. गांगुली के साथी खिलाड़ी भी उन्हें विश कर रहे हैं.

गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार सेंचुरी से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में  7212 और 311 वनडे में 11363 रन रन बनाए.