×

Happy Birthday MS Dhoni: ICC ने यह खास वीडियो शेयर कर MS Dhoni को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

आईसीसी ने धोनी के क्रिकेटर करियर की कई बेहतरीन यादों का एक वीडियो बनाकर टि्वटर पर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 7, 2021 4:08 PM IST

भारत के महान कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 40वां बर्थडे सेलीब्रेट (Happy Birthday MS Dhoni) कर रहे हैं. इस मौके पर धोनी को उनके साथ खेले खिलाड़ियों से खूब बधाइयां भी मिल रही हैं. आईसीसी ने भी इस पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने ही अंदाज में बधाई दी है. आईसीसी ने माही के बर्थडे पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी की कप्तानी वाले कई खास पल शेयर किए हैं.

आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है उसने धोनी की कप्तानी वाले कई अलग-अलग मैचों में उनके उन खास निर्णयों को दिखाया गया है. करीब 5 मिनट के इस वीडियो को टि्वटर पर शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, ‘इसका भी एक कारण है कि उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर फिर से जीते हैं टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी के कुछ यादगार निर्णयों की झलक.’

अपने इस वीडियो में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जोगिंदर शर्मा से अंतिम ओवर फिंकवाने का निर्णय लेने से लेकर 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह से पहले खुद के बल्लेबाजी पर उतरने के ऐतिहासिक फैसले की भी झलक दिखाई है.

https://twitter.com/ICC/status/1412592453417242625?s=20

इसके अलावा इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2016 के उस पल को भी दर्शाया गया है, जब सुपर-10 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की अंतिम गेंद पर धोनी एक ग्लब्स उतारकर विकेटकीपिंग कर रहे थे और वह हार्दिक पांड्या की उस गेंद को पकड़कर दौड़ते हुए विकेट पर मार देते हैं, जिससे भारतीय टीम को आखिरी बॉल पर विकेट मिलने के साथ जीत मिलती है. इसके अलावा धोनी के करियर के कई और भी यादगार किस्सों को इस वीडियो में समाहित किया गया है.

TRENDING NOW

बता दें एमएस धोनी आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल मैच उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने बीते साल (2020) 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. फिलहाल कैप्टन कूल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से अपने खेल और अपनी कूल कप्तानी का जलवा दिखा रहे हैं.