×

Happy Birthday Rivaba Jadaja: रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा ने जन्‍मदिन पर दान की आंखें

रवींद्र जडेजा आईपीएल 2020 खेलने के लिए इन दिनों यूएई में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 5, 2020 5:24 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आंखें दान देने का फैसला किया है ताकि वह आंखों से लाचार लोगों की मदद कर सकें। उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मेरे पास वो सभी अंग हैं जो शरीर में चाहिए होते हैं और इसलिए मैं दृष्टिबाधिर लोगों के दर्द को समझ नहीं सकती। लेकिन मैं किसी तरह उनकी मदद कर सकती हूं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”

IPL 2020 से नाम वापस लेने पर हरभजन सिंह दोस्‍त ने दी सफाई, दो करोड़ दो या 20 करोड़ उसने तो…

रिवाबा ने बाकी लोगों से भी अपील करते हुए दूसरे लोगों की मदद करने और उनके जीवन को दोबारा शुरू करने में मदद करने को कहा है।
उन्होंने कहा, “मैं नहीं बता सकती कि मैं इस समय क्या महसूस कर रही हूं, लेकिन यह मेरे लिए काफी संतुष्टि भरे पल है। इसलिए मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप दूसरों की मदद कर अपने निधन को यादगार बना दीजिए।”

TRENDING NOW

IPL 2020: BCB ने मुस्‍ताफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने से रोका, बताई ये वजह

रिवाबा के पति रवींद्र इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेलने गए हैं। रवींद्र चेन्नई सपुर किंग्स टीम का अहम हिस्सा हैं।