×

क्रिस गेल नहीं, हरभजन सिंह को इस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना लगता है ज्यादा मुश्किल

सीनियर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 30, 2020 5:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है उनके लिए टी20 क्रिकेट के बॉस यानि कि क्रिस ग्रेल (Chris Gayle) के खिलाफ गेंदबाजी करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के खिलाफ अटैक करना चुनौती है।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले हरभजन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में कहा, “गेल को अगर को तेज गेंदबाजी कराता है तो वो छक्के मारता रहेगा। अगर कोई उसे धीमी गेंदबाजी कराता है तो वो क्रीज से आगे आएगा जिसमें वो ज्यादा सहज नहीं है। मुझे उसके खिलाफ कभी मुश्किल नहीं हुई। मैंने पावरप्ले में उसके खिलाफ काफी गेंदबाजी की है। वो स्वीप नहीं करता, वो मिड ऑन के ऊपर शॉट नहीं मारता।”

इस दौरान हरभजन ने बताया कि गेल के मुकाबले डेविड वार्नर के खिलाफ गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा, “वार्नर बैकफुट पर अच्छा है, वो आपको कट मारेगा। वो स्विच हिट मार सकता है, वो आपको स्वीप कर सकता है, वो कवर पर भी हिट मार सकता है। वो क्रीज से बाहर भी आ सकता है। गेल के मुकाबले, वार्नर के खिलाफ गेंदबाजी करना मेरे लिए मुश्किल है।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज के बारे में भज्जी ने कहा, “वार्नर हर तरफ मार सकता है इसलिए ये जरूरी है कि उसके खिलाफ गति में बदलाव किया जाय। आपकी बॉडी लैंग्वेड, आई कॉन्टेक्ट भी सही होना चाहिए। आप उसे ये नहीं दिखा सकते कि आप डरे हुए हैं।”