×

लॉकडाउन के दौरान पुलिस के प्रति हिंसक रवैया दिखाने वालों को हरभजन ने लताड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्दशानुसार भारत अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन में है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 26, 2020 1:57 PM IST

भारतीय टीम के सीनियर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया के जरिए लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हिंसक रवैया अपनाने वाले लोगों को लताड़ लगाई।

भज्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग पुलिस वालों से झगड़ा कर रहे हैं और उनके खिलाफ पत्थरबाजी कर रहे हैं।

ट्वीट के साथ भारतीय गेंदबाज ने लिखा।, “हमें पुलिस के प्रति अपने रवैये को बदलना होगा। ये मत भूलो कि वो हमारा जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं। उनके भी परिवार हैं, लेकिन वो राष्ट्र के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं…. क्या हम घर पर रहकर, अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समझदार नहीं बन सकते? कृपया समझदारी दिखाएं।”

TRENDING NOW

भारतीय प्रधानमंत्री के निर्देश के हिसाब से 24 मार्च रात 12 बजे के बाद से पूरा देश 21 दिनों तक यानि कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में रहेगा।