भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री सहित कई खिलाड़ियों ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टैनविक को बधाई दी है। पांड्या ने रविवार को बताया कि वह और उनकी मंगेतर नताशा आने वाले अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।’
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री उन पहले लोगों में शामिल हैं जिन्होंने हार्दिक और नताशा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा,’ हार्दिक और नताशा को बधाई।’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘आप दोनों को शुभकामनाएं। आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं।’ आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने लिखा, ‘हार्दिक और नताशा को बधाई।’

इसके अलावा युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुंबई इंडियंस के उनके टीम साथी इशान किशन ने भी बधाई दी है। इस साल की शुरूआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उन्होंने नताशा के साथ सगाई कर ली है।